Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -03-May-2022

इश्क में कभी किसी एक की जीत हार नहीं होती,
वो आटो कर लेते हैं जिनके पास कार नहीं होती।

उसकी चाहत का दिया, हमने दिल में जलाया है,
आज फिर माता श्री ने आलू मटर बनाया है☹️।

उसकी चाहत की कीमत भी उसे  हर हाल में देंगे,
अभी नही हालात बस में, चलो अगले साल में देंगे।

मोहब्बत के रास्तों पर तन्हाई ही मिलती है,
धागा मजबूत हो तो कमीज़ अच्छी सिलती है।

मोहब्बत करने वालों के अंदाज निराले होते हैं,
सफेद छोलों से ज्यादा गुणी छोले काले होते हैं।

अहम को त्याग कर रिश्तों को संभाल कर रखो,
परांठे बनाने हेतु तुम ज़रा आलु उबाल कर रखो।

जो इश्क की मर्जी होती है, वही है रब की मर्जी,
शर्ट का कपड़े लेकर हाथ में, मैं ढूंढ रहा हूं दर्जी।


   53
12 Comments

Reyaan

06-May-2022 11:43 AM

👌👏🙏🏻

Reply

Seema Priyadarshini sahay

04-May-2022 02:49 PM

😀वाह वाह👌👌

Reply

Punam verma

04-May-2022 10:24 AM

Nice

Reply